Friday , December 5 2025

दीपावली से पहले कन्नौज में दर्दनाक हादसा: तेज रफ्तार वाहन ने छात्रा को टक्कर मारी

कन्नौज ब्रेकिंग:
रोशनी के त्योहार दीपावली से ठीक एक दिन पहले कन्नौज जिले में एक हृदयविदारक सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियाँ मातम में बदल दीं। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के सौरिख रोड स्थित जाफराबाद गांव के पास शनिवार दोपहर तेज रफ्तार वाहन ने साइकिल से जा रही बीएससी की छात्रा को टक्कर मार दी। हादसे में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतका की पहचान सौरिख निवासी एक छात्रा के रूप में हुई है, जो सुरेंद्र सिंह महाविद्यालय में बीएससी प्रथम वर्ष की छात्रा थी। परिजनों के अनुसार वह शनिवार दोपहर घर से साइकिल लेकर पास के मेडिकल स्टोर से दवा लेने निकली थी। जब वह ब्राहिमपुर पुलिया के पास स्थित एक कोल्ड स्टोरेज के सामने पहुँची और सड़क पार करने की कोशिश कर रही थी, तभी छिबरामऊ से सौरिख की ओर जा रहे एक तेज रफ्तार वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि छात्रा सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल छात्रा को सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, छिबरामऊ पहुँचाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया।

छात्रा की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। दीपावली की तैयारियों के बीच ग़म का माहौल छा गया। घर में मातम पसरा है और परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने फरार वाहन की तलाश शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुटी है।

स्थानीय लोगों की मांग:
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इस मार्ग पर गति-नियंत्रण के लिए स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और यातायात व्यवस्था को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसे दर्दनाक हादसे दोबारा न हों।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …