Friday , December 5 2025

उन्नाव: लापता महिला का शव शारदा नहर में मिला, ससुराल पर हत्या का गंभीर आरोप, पुलिस जांच में जुटी

उन्नाव जिले के फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। सोमवार देर शाम स्थानीय शारदा नहर में एक महिला का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार और पुलिस बल तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतका की पहचान डकौली गांव निवासी 32 वर्षीय अंजना, पत्नी रामबाबू के रूप में हुई है। परिवार वालों के अनुसार अंजना पिछले करीब 15 दिनों से लापता थी। उसके पति रामबाबू ने 30 सितंबर को फतेहपुर चौरासी थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद से पुलिस और परिजन उसकी खोज में जुटे हुए थे।

स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार शाम को नहर में शव तैरते हुए देखा और तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को नहर से बाहर निकाला। घटना स्थल पर मौजूद परिजनों ने शव की पहचान अंजना के रूप में की।

थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र कुमार ने बताया कि मृतका की मौत के कारण स्पष्ट रूप से पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएंगे। फिलहाल, पुलिस मामले की तहकीकात में लगी हुई है।

इस बीच, मृतका की भाभी नीतू ने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अंजना के साथ आए दिन मारपीट होती थी और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था। नीतू ने पुलिस से मांग की है कि हत्या का मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए

बाइट:
“अंजना की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है, जिसमें पति भी शामिल है। पुलिस से न्याय की उम्मीद है,” – नीतू, मृतका की भाभी

पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …