बहराइच। नानपारा तहसील में तानाशाह कोतवाल के खिलाफ पत्रकारों ने अपनी नाराजगी व्यक्त करने के लिए सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया। बीते दो दिन पूर्व कोतवाल नानपारा ने एक प्रतिष्ठित अखबार के संवाददाता पर झूठा मुकदमा दर्ज किया था, जिससे जिले के पत्रकारों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया।
इस मामले में नानपारा के पत्रकारों ने केवल मौखिक विरोध ही नहीं किया, बल्कि तहसील मुख्यालय पर धरना देकर अपनी मांगों को ठोस रूप दिया। सैकड़ों की संख्या में पत्रकार सड़कों पर उतर आए और जमकर नारेबाजी करते हुए अपने विरोध की आवाज बुलंद की।
धरने के दौरान पत्रकारों ने तहसील प्रशासन और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने सी.ओ. नानपारा और मजिस्ट्रेट को लिखित विज्ञापन देते हुए कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में स्पष्ट रूप से कहा गया कि 48 घंटे के भीतर कोतवाल को बर्खास्त किया जाए, अन्यथा पत्रकार संगठन और अधिक सशक्त आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
पत्रकारों का कहना है कि किसी भी प्रकार की धमकियाँ या अवैध कार्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका जोरदार प्रदर्शन इस बात का प्रतीक है कि पत्रकार समाज न्याय और लोकतांत्रिक अधिकारों के लिए हमेशा खड़ा रहेगा।
इस विरोध से स्थानीय प्रशासन पर भी दबाव बढ़ गया है, और प्रशासन की ओर से अब इस मामले में जल्द ही निर्णय लेने की संभावना जताई जा रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal