रायबरेली जिले में जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के सक्रिय प्रयासों से एक विधवा महिला को मात्र 24 घंटे के भीतर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया गया। मामला खीरों थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजीतपुर गांव का है, जहां रहने वाली प्रेमा देवी लंबे समय से योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटक रही थीं।
जानकारी के अनुसार, प्रेमा देवी के पति शिव बहादुर सिंह की वर्ष 2021 में नेपाल में एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते समय मृत्यु हो गई थी। मृतक के निधन के बाद उनकी पत्नी आर्थिक और सामाजिक समस्याओं से जूझ रही थीं और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रही थीं।
इस स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने तुरंत निर्देश जारी किए। उनके निर्देश पर मृत्यु प्रमाण पत्र तैयार कर दिया गया और प्रेमा देवी को निम्नलिखित योजनाओं का लाभ तत्काल प्रदान किया गया:
-
विधवा पेंशन
-
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत उनके दो बच्चों को प्रति बच्चा ₹2,500 की आर्थिक सहायता
साथ ही, जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि प्रेमा देवी की प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पात्रता की जांच कराकर उन्हें आवास का लाभ भी तुरंत दिलाया जाए।
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के सक्रिय और त्वरित प्रयासों के कारण प्रेमा देवी अब न केवल आर्थिक रूप से सुरक्षित हैं, बल्कि उनके बच्चों को भी शिक्षा और पोषण संबंधी सहायता सुनिश्चित हो गई है। इस पहल ने यह संदेश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक समय पर पहुँचाना प्रशासन की प्राथमिकता है।
बाइट:
हर्षिता माथुर, जिलाधिकारी रायबरेली
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal