दिवाली में खरीदारी को लेकर एनसीपी विधायक ने लोगों से खास अपील की है। अपने ही विधायक से अजित पवार नाराज हो गए। विधायक से उनके बयान पर जवाब मांगा है।

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में हिंदू आक्रोश मोर्चा का आयोजन किया गया। इस सभा में भाषण देते वक्त राष्ट्रवादी कांग्रेस अजीत पवार गुट के विधायक संग्राम जगताप ने सभा को संबोधित करते हुए हिंदुओं से खास अपील की है। उन्होंने कहा, ‘मैं आप सभी से विनती करता हूं कि आप सिर्फ दिवाली के वक्त हिंदू व्यक्ति की दुकान से ही वस्तु खरीदें ताकि सारा नफा सिर्फ हिंदू व्यक्ति को ही हो।’
अजित पवार ने जाहिर की नाराजगी
संग्राम जगताप के इस बयान पर राष्ट्रवादी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजित पवार ने नाराजगी जाहिर की है। संग्राम जगताप से उनके इस बयान पर अजित पवार ने सफाई मांगी है।
एनसीपी की है सेक्युलर वाली छवि
संग्राम जगताप एनसीपी से तीन टर्म के विधायक हैं। अहिल्यानगर शहर चुनाव क्षेत्र से वे लगातार चुनाव जीतते आ रहे हैं। मगर हाल के दिनों में पार्टी की सेक्युलर छवि और फुले, शाहु, आंबेडकर की विचारधारा से हटकर संग्राम जगताप बयान दे रहे हैं।
संग्राम जगताप को भेजा शो कॉज नोटिस
इसके चलते पार्टी के प्रमुख अजित पवार ने नाराजगी व्यक्त की है। संग्राम जगताप को शो कॉज नोटिस भेजा है। अजित पवार ने एनडीए गठबंधन में शामिल होते वक्क्त स्पष्ट किया था कि यह राजनतिक गठबंधन है वैचारिक गठबंधन नही है।
पार्टी के वोटबैंक पर पड़ सकता है असर
महायुति सरकार में बतौर उप मुख्यमंत्री पद पर काम करते हुए भी अजित पवार ने पार्टि की सेक्युलर विचारधारा को रेखांकित किया है। संग्राम जगताप द्वारा पार्टी विचार धारा से हटकर बयान देना पार्टी के वोट बैंक को प्रभावित करता है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal