बाराबंकी (उत्तर प्रदेश)।
करवा चौथ की रात बाराबंकी में एक प्रेम कहानी दर्दनाक मोड़ पर खत्म हो गई। इंस्टाग्राम पर शुरू हुआ प्यार जब हकीकत में मिला तो गांववालों के गुस्से की भेंट चढ़ गया। प्रेमिका का व्रत तोड़वाने पहुंचे प्रेमी को युवती के परिजनों ने बाग में पकड़ लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीट दिया। लोगों का कहना था — “ऐसे पीटो कि मोहब्बत का भूत उतर जाए।” घायल युवक को पुलिस ने किसी तरह भीड़ से बचाकर अस्पताल पहुंचाया।
इंस्टाग्राम पर हुई दोस्ती, फिर शुरू हुआ प्यार
मिली जानकारी के अनुसार, मामला जिले के मुख्यालय से सटे एक गांव का है।
पकड़ा गया युवक शुभम, थाना लोनीकटरा क्षेत्र के एक गांव का निवासी है।
शुभम ने बताया कि उसकी मुलाकात युवती से इंस्टाग्राम पर हुई थी। कुछ ही समय में दोनों के बीच बातचीत बढ़ी और रिश्ते ने प्यार का रूप ले लिया। परिवार को भनक न लगे, इसलिए दोनों चोरी-छिपे एक-दूसरे से बात करते थे।
करवा चौथ पर प्रेमिका ने रखा था व्रत
शुभम ने बताया कि करवा चौथ पर उसकी प्रेमिका ने उसके नाम का व्रत रखा था।
शाम होते ही जब आसमान में चांद निकला, तो युवती ने शुभम को गांव के पास एक बाग में बुलाया। शुभम ने अपने घरवालों से कहा कि वह देवा मेला जा रहा है और बाइक से निकल गया।
रात करीब आठ बजे दोनों बाग में मिले, जहां शुभम ने अपनी प्रेमिका को पानी पिलाकर व्रत तुड़वाया। प्रेमी-प्रेमिका के बीच यह भावनात्मक पल कुछ मिनट ही चला — तभी पीछे से युवती के घरवाले और कुछ ग्रामीण वहां पहुंच गए।
परिजनों ने बाग में पकड़कर बेरहमी से पीटा
ग्रामीणों के पहुंचते ही माहौल अचानक बिगड़ गया।
किसी ने कुछ पूछने की भी ज़रूरत नहीं समझी — सीधे लाठी-डंडे चलने लगे।
शुभम के मुताबिक, युवती बार-बार कह रही थी कि “यह मेरी गलती है, इन्हें मत मारिए”, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी। भीड़ ने शुभम की पीठ, हाथ और शरीर के कई हिस्सों पर बेरहमी से प्रहार किए।
हमले के दौरान कई लोग चिल्ला रहे थे —
“इसको ऐसी सजा दो कि इश्क का भूत उतर जाए।”
कुछ ग्रामीण मना करने की कोशिश भी करते रहे, लेकिन गुस्से में परिजनों ने किसी की एक न सुनी।
पुलिस ने पहुंचकर बचाई जान
मौके पर मौजूद एक बुजुर्ग व्यक्ति ने किसी तरह शुभम को भीड़ से निकालकर पुलिस को फोन किया।
सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल पहुंचाया। शुभम के शरीर पर डंडों के गहरे निशान पाए गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे भर्ती कर लिया।
प्रेमिका को परिजन घर ले गए, पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद युवती को परिजन जबरन घर ले गए।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घायल युवक का बयान दर्ज किया गया है और मामले में दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
गांव में चर्चा का विषय बनी ‘इंस्टाग्रामिया मोहब्बत’
गांव में यह घटना चर्चा का मुख्य विषय बनी हुई है।
लोग सोशल मीडिया पर शुरू होने वाले प्रेम संबंधों को लेकर तरह-तरह की बातें कर रहे हैं।
कई ग्रामीणों का कहना है कि “आजकल इंस्टाग्राम और मोबाइल के ज़रिए रिश्ते बनते हैं और बिगड़ते भी हैं — लेकिन करवा चौथ जैसी रात पर इस तरह का बवाल पहली बार देखने को मिला।”
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal