नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार दिवाली 2025 से ठीक पहले किसानों के लिए PM Kisan सम्मान निधि की 21वीं किस्त को लेकर बड़ी घोषणा करने वाली है। हाल ही में, जम्मू-कश्मीर में बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित किसानों को 171 करोड़ रुपये की तत्काल राहत राशि उनके खातों में ट्रांसफर कर दी गई है।
इससे पहले, 26 सितंबर को सरकार ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के बाढ़ प्रभावित किसानों को 540 करोड़ रुपये जारी किए थे। इसमें हिमाचल प्रदेश के 8 लाख से ज्यादा किसानों को 160 करोड़ रुपये की मदद दी गई। वहीं, पंजाब में 11 लाख और उत्तराखंड में 7.9 लाख किसानों को क्रमशः 222 करोड़ और 158 करोड़ रुपये की राशि उनके बैंक खातों में पहुंचाई जा चुकी है।
कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह कदम मोदी सरकार की संवेदनशीलता का प्रतीक है और यह सुनिश्चित करता है कि प्राकृतिक आपदाओं से जूझ रहे किसानों को तत्काल मदद मिलती रहे। उन्होंने बताया कि सरकार का उद्देश्य है कि कोई भी किसान इस कठिन समय में अकेला न महसूस करे।
विशेषज्ञों का अनुमान है कि जिन राज्यों में अभी तक पीएम किसान 21वीं किस्त का भुगतान नहीं हुआ है, उन किसानों को दिवाली (20 अक्टूबर) से ठीक पहले यह राशि मिल सकती है। इससे देशभर के लाखों किसानों को आर्थिक राहत मिलेगी और वे अपने खेती संबंधी कार्यों को सहजता से आगे बढ़ा सकेंगे।
कुल मिलाकर, पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त दिवाली से पहले किसानों के लिए सरकार की बड़ी पहल साबित होगी, जो प्राकृतिक आपदाओं और आर्थिक चुनौतियों का सामना कर रहे किसानों के लिए राहत और सहारा लेकर आएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal