Friday , December 5 2025

Kanpur Dehat: बैंक के अंदर दिनदहाड़े चोरी — नाबालिग टप्पेबाज ₹3 लाख लेकर फरार, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

कानपुर देहात। जिले के सिकंदरा कस्बे में दिनदहाड़े एक सनसनीखेज चोरी की घटना सामने आई है। बाजार स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) शाखा सिकंदरा में लंच टाइम के दौरान एक नाबालिग टप्पेबाज कैश काउंटर से ₹3 लाख रुपये लेकर फरार हो गया। घटना के बाद बैंक कर्मचारियों में हड़कंप मच गया और पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) राजेश कुमार पांडे मौके पर पहुंचे और पूरी घटना की बारीकी से जांच-पड़ताल की। पुलिस ने बैंक कर्मचारियों और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की। हालांकि जांच के दौरान यह सामने आया कि बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरे पुराने और कम गुणवत्ता वाले हैं, जिसके कारण चोर की तस्वीर स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रही है

एएसपी राजेश कुमार पांडे ने बताया कि पुलिस आसपास के दुकानों और मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि प्राथमिक जांच में यह साफ हुआ है कि चोरी की वारदात बैंक लंच टाइम में घटित हुई, जब बैंक स्टाफ अपने काम में व्यस्त था और सुरक्षा में थोड़ी ढील रही।

इस घटना ने बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जहां लोग अपने पैसे की सुरक्षा के लिए बैंक में जमा करते हैं, वहीं अब बैंक के अंदर से ही लाखों रुपये चोरी हो जाना लोगों के भरोसे पर बड़ा झटका है। स्थानीय लोगों ने बैंक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और नाबालिग चोर की तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया जाएगा।

बाइट – राजेश कुमार पांडे, अपर पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात

“बैंक में हुई चोरी की घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है। बहुत जल्द पूरे प्रकरण का खुलासा कर दिया जाएगा।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …