Friday , December 5 2025

Bahraich: आदमखोर भेड़िये का आतंक जारी, बुजुर्ग महिला पर हमला, ग्रामीणों ने मिलकर किया खदेड़ने का प्रयास

बहराइच: जिले में आदमखोर भेड़िये का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। केसरगंज के मंझारा तौकली गांव में सोमवार की सुबह 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला अफ़ती (नाम) मच्छरदानी में लेटी हुई थीं, तभी अचानक एक आदमखोर भेड़िये ने उन पर हमला कर दिया। भेड़िये ने बुजुर्ग महिला के हाथ को चबाया, जिससे उनका स्वास्थ्य गंभीर रूप से प्रभावित हुआ।

महिला की चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर एकत्रित हुए और लाठी-डंडे लेकर भेड़िये को खदेड़ने का प्रयास किया। ग्रामीणों की सूझबूझ और साहस के बावजूद भेड़िये का आतंक अब तक कम नहीं हो पाया है।

जानकारी के अनुसार, बहराइच जिले में पिछले कुछ महीनों में यह आदमखोर भेड़िया कम से कम 6 लोगों को मौत के घाट उतार चुका है और लगभग दो दर्जन लोग घायल हुए हैं। इस दौरान वन विभाग की तमाम कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं और भेड़िये को पकड़ने या गोली मारने में विभाग असफल रहा है।

मुख्यमंत्री ने पहले ही आदेश दिए थे कि आदमखोर भेड़िये को तुरंत शूट किया जाए, लेकिन जिले के DFO राम यादव द्वारा इन निर्देशों की अनदेखी की जा रही है। वन विभाग के नाकाफी कदमों से स्थानीय लोग भय और चिंता में हैं।

घायल बुजुर्ग महिला अफ़ती का इलाज स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से तुरंत कार्रवाई की मांग की है ताकि भेड़िये के आतंक पर रोक लगाई जा सके और और किसी अनहोनी की घटना से बचा जा सके।

बहराइच के लोग वन विभाग की कार्यप्रणाली और भेड़िये के आतंक से बेहद परेशान हैं और मुख्यमंत्री से उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …