Friday , December 5 2025

औरैया पुलिस की बड़ी कार्रवाई: नकली सोना गिरोह का पर्दाफाश, सात आरोपी गिरफ्तार — उड़ीसा के रहने वाले ठग बेचते थे फर्जी सोना

औरैया पुलिस ने एक बार फिर अपनी मुस्तैदी और अपराधियों पर पैनी नजर का परिचय देते हुए एक बड़े ठगी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। थाना कोतवाली औरैया पुलिस टीम ने नकली सोने को असली बताकर ठगी और चोरी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में फैले फर्जी सोना गिरोह का नेटवर्क ध्वस्त हो गया है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जिलेभर में लगातार सघन चेकिंग और निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ व्यक्ति नकली सोना बेचने की फिराक में शहर के आसपास सक्रिय हैं।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दबिश दी और मौके से गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से एक मोटोरोला मोबाइल फोन और दो अदद एम्पलीफायर बरामद किए हैं। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे उड़ीसा राज्य के निवासी हैं और पिछले कुछ महीनों से औरैया, कानपुर देहात, इटावा व आस-पास के जिलों में लोगों को ठगने का काम कर रहे थे।

गिरोह का तरीका बेहद चालाकी भरा था — ये लोग आम नागरिकों को “सस्ता सोना” मिलने का लालच देकर जाल में फंसा लेते थे। फिर नकली धातु को असली सोना बताकर भारी रकम वसूल लेते और मौके से फरार हो जाते थे। कई बार ये चोरी की घटनाओं में भी संलिप्त पाए गए हैं।

पुलिस ने गिरोह के खिलाफ मुकदमा संख्या 739/2025, धारा 318(4), 303(2), 317(2) भादंवि के तहत कार्रवाई की है।

एसपी अभिषेक भारती ने बताया कि गिरोह के अन्य संभावित सदस्यों की पहचान की जा रही है और नेटवर्क से जुड़े सभी लोगों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस की सतर्कता और स्थानीय जनता के सहयोग से जिले में अपराध पर अंकुश लगाने की दिशा में लगातार सफलताएं मिल रही हैं।

👉 पुलिस की अपील:
एसपी ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी व्यक्ति द्वारा सस्ता सोना, विदेशी धातु या कीमती वस्तु बेचने के झांसे में न आएं। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाने या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।

📍 स्रोत: पुलिस अधीक्षक कार्यालय, औरैया
🗓️ तिथि: 9 अक्टूबर 2025

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …