Friday , December 5 2025

Bulandsahar: बुलंदशहर पुलिस की बड़ी कामयाबी — 24 घंटे के विशेष अभियान में 280 मोबाइल फोन बरामद, ₹60 लाख की संपत्ति मालिकों को लौटाई गई

बुलंदशहर पुलिस ने एक बार फिर अपनी कार्यकुशलता और जनता के प्रति संवेदनशीलता का परिचय देते हुए बड़ी उपलब्धि हासिल की है। जिलेभर में एडीजी के आदेश पर चलाए गए विशेष “मोबाइल तलाशी अभियान” के तहत पुलिस ने मात्र 24 घंटे में 280 चोरी और गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए।

जानकारी के अनुसार, इन मोबाइल फोनों की कुल कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। यह अभियान पूरे जिले में एक साथ चलाया गया, जिसमें पुलिस टीमों ने तकनीकी सहायता और आधुनिक ट्रेसिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हुए मोबाइल फोनों को ढूंढ निकाला।

बरामद मोबाइल फोन को आज एक औपचारिक समारोह के दौरान एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने स्वयं उनके वास्तविक स्वामियों को सौंपा। इस मौके पर लोगों के चेहरों पर खुशी और राहत साफ झलक रही थी, क्योंकि कई लोगों के लिए ये मोबाइल फोन न केवल कीमती वस्तु थे, बल्कि व्यक्तिगत यादों और जानकारी से भरे हुए थे।

डॉ. तेजवीर सिंह ने कहा कि –

“बुलंदशहर पुलिस जनता की सुरक्षा और उनके विश्वास को बनाए रखने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। तकनीक और टीमवर्क के ज़रिए हम अपराध पर नियंत्रण और नागरिकों को उनका हक दिलाने के लिए लगातार काम कर रहे हैं।”

उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले समय में ऐसे विशेष अभियानों को और प्रभावी ढंग से चलाया जाएगा, ताकि चोरी और गुमशुदगी जैसी घटनाओं में कमी लाई जा सके।

बुलंदशहर पुलिस के इस अभियान की जनता और सोशल मीडिया पर भी खूब सराहना हो रही है। लोगों ने इसे “भरोसे का तोहफ़ा” बताते हुए पुलिस प्रशासन का धन्यवाद व्यक्त किया।


🔹 मुख्य बिंदु:

  • 24 घंटे में 280 मोबाइल फोन बरामद

  • कुल कीमत लगभग ₹60 लाख

  • एडीजी के आदेश पर पूरे जिले में चला अभियान

  • एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने स्वयं मोबाइल मालिकों को सौंपे

  • तकनीक आधारित ट्रेसिंग से मिली बड़ी सफलता

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …