Friday , December 5 2025

Badaun: नकली डीएपी खाद बनाने का भंडाफोड़, कृषि विभाग की छापेमारी में पांच गिरफ्तार, गोदाम सील

बदायूं/फैजगंज बेहटा (11-10-2025)


बदायूं जिले के फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के दूनपुर गांव में कृषि विभाग की टीम ने नकली डीएपी खाद बनाने के एक बड़े रैकेट का खुलासा किया है। मिली गुप्त सूचना के आधार पर कृषि अधिकारी ने छापा मारा, जहां डीएपी खाद की रीपैकिंग करते हुए पांच लोगों को रंगे हाथ पकड़ा गया।

सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए लोगों में एक खाद व्यापारी और उसके साथ काम करने वाले चार मजदूर शामिल हैं। ये लोग एनपीके (NPK) खाद के खाली कट्टों में डीएपी खाद भरकर नकली पैकिंग तैयार कर रहे थे। छापेमारी के दौरान टीम ने डीएपी के कई कट्टे, एनपीके के खाली बैग, और बड़ी मात्रा में पैकिंग सामग्री बरामद की है।

कृषि विभाग की टीम ने मौके पर ही गोदाम को सील कर दिया और सभी आरोपियों को पुलिस के हवाले कर दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि पकड़ा गया व्यापारी आसपास के कई दुकानदारों को यह मिलावटी खाद सप्लाई करता था। इससे किसानों को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

कृषि अधिकारी ने बताया, “हमें सूचना मिली थी कि क्षेत्र में नकली डीएपी खाद की सप्लाई हो रही है। जांच के बाद जब टीम मौके पर पहुंची, तो रीपैकिंग का काम जोरों से चल रहा था। हमने तुरंत छापा मारकर कार्रवाई की।”

अधिकारियों का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और पूरे नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है। कृषि विभाग ने किसानों से अपील की है कि वे खाद खरीदते समय पैकिंग, बैच नंबर और कंपनी के सील को ध्यान से जांचें ताकि ठगी से बचा जा सके।

👉 स्थान: दूनपुर गांव, थाना फैजगंज बेहटा, जनपद बदायूं
👉 गिरफ्तार: 1 खाद व्यापारी + 4 मजदूर
👉 बरामद: डीएपी और एनपीके के भारी मात्रा में कट्टे
👉 कार्रवाई: गोदाम सील, आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई शुरू

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …