आगरा। कथावाचक अनिरुद्धाचार्य एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद यह मामला तूल पकड़ गया। कथावाचक के बयान से नाराज होकर हिंदू महासभा की जिलाध्यक्ष मीरा राठौर ने उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस मामले में अब सोमवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में सुनवाई होनी है।
जानकारी के मुताबिक, आगरा के ताजगंज स्थित नगला महादेव की निवासी मीरा राठौर ने 7 अगस्त 2025 को अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में अर्जी दाखिल की थी। अर्जी में कहा गया है कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य ने अपने प्रवचन के दौरान लड़कियों की शादी की उम्र को लेकर अनुचित और अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे समाज में गलत संदेश गया और महिला वर्ग की भावनाएं आहत हुईं।
इस अर्जी पर 24 सितंबर 2025 को अदालत में पहली सुनवाई हुई थी। उस दौरान अनिरुद्धाचार्य का पक्ष रखने के लिए हाईकोर्ट से दो अधिवक्ता पहुंचे थे। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने अपनी-अपनी दलीलें अदालत के समक्ष रखीं। सुनवाई के बाद अदालत ने अगली तारीख 6 अक्टूबर यानी आज के लिए निर्धारित की थी, जिसमें यह तय किया जाएगा कि अनिरुद्धाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाए या नहीं।
मामले को लेकर आगरा के सामाजिक संगठनों और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं में भी चर्चा तेज है। कई लोगों का कहना है कि किसी भी कथावाचक या धार्मिक वक्ता को अपने मंच से ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो समाज के किसी वर्ग की गरिमा को ठेस पहुंचाएं। वहीं, अनिरुद्धाचार्य के समर्थक इस पूरे मामले को “गलतफहमी” बता रहे हैं और कह रहे हैं कि कथावाचक के बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है।
अब सबकी निगाहें आज होने वाली सुनवाई पर टिकी हैं। अदालत के फैसले से यह तय होगा कि कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर मुकदमा दर्ज होगा या नहीं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal