Friday , December 5 2025

Moradabad: खेल-खेल में दो साल के मासूम की बाथरूम में डूबकर दर्दनाक मौत, परिजनों में कोहराम

मुरादाबाद: सहसपुर गांव में एक छोटे मासूम की बाथरूम में पानी भरी बाल्टी में डूबकर मौत ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। जानकारी के अनुसार, दो साल का शिफान अपनी मां के साथ ननिहाल आया था। घटना ने परिवार और आसपास के लोगों में हड़कंप मचा दिया।

शिफान का परिवार बदायूं जिले के थाना इस्लामनगर ईसखेड़ा गांव का निवासी है। उनके पिता मोहम्मद इरफान पंजाब के सरन शरीफ कस्बे में सैलून की दुकान चला रहे हैं। शिफान की मां शहरुल तीन माह पहले अपने दोनों बच्चों शिफान (2) और अहमद रजा के साथ मायके आकर रहने लगी थी।

शुक्रवार सुबह लगभग 10 बजे शहरुल अपनी मां मुन्नी बेगम और छोटे बेटे अहमद रजा के साथ घर की ऊपरी मंजिल पर काम कर रही थी, जबकि शिफान नीचे अकेला खेल रहा था। इसी दौरान मासूम शिफान खेलते-खेलते बाथरूम में गया और पानी की टंकी चलाने लगा। बाथरूम में पहले से ही पानी भरी प्लास्टिक की बड़ी बाल्टी रखी थी। किसी कारणवश असंतुलित होकर शिफान सिर के बल बाल्टी में गिर गया।

कुछ ही समय बाद पड़ोसन बब्बो घर आईं और बाथरूम की ओर नजर गई। बाल्टी में शिफान की केवल टांगे ऊपर दिखाई दीं। बब्बो ने आवाज दी, जिसके बाद शहरुल और मुन्नी बेगम तुरंत नीचे आईं और डूबे हुए शिफान को बाल्टी से बाहर निकाला। आनन-फानन में उन्हें निजी चिकित्सक के पास ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर ने मासूम शिफान को मृत घोषित कर दिया।

इस दुखद घटना के बाद घर और आसपास के इलाके में शोक की लहर फैल गई। परिजन और ग्रामीण मासूम के अचानक निधन से स्तब्ध हैं। शिफान की मां शहरुल बार-बार अपने बेटे को खोने का गम व्यक्त करती रही और अपने हाथों में लिपटकर रोती नजर आईं।

घटना ने परिवार और ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है। स्थानीय लोग इस दुखद हादसे को लेकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं और परिवार के साथ खड़े हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …