रायबरेली: गदागंज थाना क्षेत्र के लोधन के पुरवा रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार को एक दुखद घटना सामने आई, जिसमें एक किशोर ट्रेन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने के बाद तुरंत आरपीएफ और स्थानीय पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने घायल किशोर को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की कोशिश की, लेकिन दुर्भाग्यवश किशोर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। घटना की खबर से परिवार में गहरा मातम छा गया है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, रेलवे ट्रैक पर सुरक्षा उपायों की कमी और हादसे के कारणों की जांच आरंभ कर दी गई है।
गौरतलब है कि लोधन के पुरवा रेलवे ट्रैक पर यह पहला हादसा नहीं है, ऐसे में स्थानीय प्रशासन और रेलवे अधिकारियों से सुरक्षा बढ़ाने की अपील की जा रही है। पुलिस और आरपीएफ मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं और आगे की कार्रवाई की जानकारी जनता के साथ साझा की जाएगी।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal