Friday , December 5 2025

Lucknow: तेज रफ्तार एसयूवी ने स्कूल वैन को मारी जोरदार टक्कर, अफरातफरी के बीच दो छात्र गंभीर रूप से घायल

लखनऊ, 3 अक्टूबर 2025 

राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक तेज रफ्तार एसयूवी ने बच्चों से भरी स्कूल वैन को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा मिडलैंड अस्पताल के पास हुआ, जहां माउंट कार्मेल स्कूल की वैन बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। अचानक हुई इस दुर्घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और वैन में सवार छात्र-छात्राओं की चीखपुकार गूंज उठी।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कूल वैन में कुल नौ बच्चे सवार थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वैन सड़क किनारे डगमगा गई। हादसे में दो छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि अन्य बच्चों को भी हल्की चोटें आईं।

घायल छात्राओं का दर्द – “कंधे और हाथों में चोटें आईं”

कक्षा सात की छात्रा इति‍का ने बताया कि, “हम लोग रोज की तरह स्कूल जा रहे थे, तभी अचानक तेज रफ्तार एसयूवी हमारी वैन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोर से लगी कि गाड़ी घर के पास रखे पत्थर पर चढ़ गई। मुझे कंधे में चोट लगी है।”

वहीं, कक्षा 10 की छात्रा अक्षिता ने कहा कि हादसे के समय वैन का पूरा शीशा टूट गया। “टक्कर के बाद शीशे के टुकड़े मेरे हाथ में चुभ गए और कंधे में भी चोट आई है। हम सब बहुत डर गए थे।”

स्थानीय लोग और पुलिस तुरंत मौके पर पहुँचे

घटना के बाद आस-पास मौजूद लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े और बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। सूचना पाकर महानगर पुलिस मौके पर पहुँची और बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए भाऊराव देवरस अस्पताल भेजा। पुलिस ने बताया कि दो बच्चों को अधिक चोटें आई हैं, बाकी छात्र-छात्राओं की हालत स्थिर है।

आरोपी चालक की तलाश जारी

पुलिस के अनुसार, एसयूवी चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी पहचान कर रही है और जल्द ही गिरफ्तारी की बात कह रही है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि स्कूल वाहनों और लापरवाह चालकों के खिलाफ ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाएगा।

स्कूल और अभिभावकों में दहशत

इस हादसे से माउंट कार्मेल स्कूल के अभिभावकों में गहरी चिंता फैल गई है। माता-पिता का कहना है कि शहर में बढ़ती तेज रफ्तार गाड़ियों के कारण बच्चों की सुरक्षा खतरे में पड़ रही है। उन्होंने प्रशासन से अपील की है कि स्कूल वैन और बसों के रूट पर विशेष निगरानी रखी जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …