Friday , December 5 2025

Jaunpur: 75 साल के बुजुर्ग ने रचाई दूसरी शादी, सुहागरात ही बनी आखिरी रात… सुबह होते ही मौत, गांव में छाया सन्नाटा

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंकाने वाली और भावुक कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग ने 35 वर्षीय तीन बच्चों की मां से दूसरी शादी रचाई, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। शादी की पहली ही रात के बाद सुबह होते-होते बुजुर्ग ने दुनिया को अलविदा कह दिया। इस घटना से पूरे गांव में मातम का माहौल है और लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएँ हो रही हैं।

40 साल पहले हुई थी पहली शादी, पत्नी के निधन के बाद रह गए थे अकेले

गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कुछमुछ गांव निवासी सगरू राम (75) की जिंदगी में यह दूसरी शादी थी। करीब 40 साल पहले उनकी शादी बेलाव गांव की अनारी देवी से हुई थी। दोनों के जीवन में संतान सुख नहीं आया। एक साल पहले बीमारी के चलते उनकी पत्नी का निधन हो गया। इसके बाद से सगरू राम बिल्कुल अकेले पड़ गए थे।


युवती भी थी विधवा, तीन बच्चों की मां

इसी बीच उनकी मुलाकात बेलाव गांव की मनभावती (35) से हुई। मनभावती के पति की भी सात साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी थी। वह अपने तीन बच्चों के साथ जीवन यापन कर रही थी। गांव के लोग बताते हैं कि धीरे-धीरे सगरू राम और मनभावती एक-दूसरे के करीब आने लगे। दोनों ने तय किया कि वह समाज की परवाह किए बिना एक-दूसरे का सहारा बनेंगे।


मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी

सोमवार को दोनों ने गांव के ही मंदिर में पूरे हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई। इस दौरान शादी का वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें दोनों खुशी-खुशी एक-दूसरे को वरमाला पहनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि वरमाला के बाद सगरू राम खुद तालियां बजाने लगते हैं। इसके बाद वे पत्नी की मांग में सिंदूर भरते हैं।

लोगों की आवाज आती है कि “सही से सिंदूर डालो”, तो वे कई बार मांग भरते हैं। शादी की रस्म पूरी होने पर पत्नी उनके चरण स्पर्श करती है और सगरू राम आशीर्वाद देते हैं।


सुहागरात बनी जिंदगी की आखिरी रात

शादी के बाद रात में मनभावती अपनी बेटी के साथ अंदर सोने चली गई, जबकि सगरू राम दो बेटों के साथ बाहर सो गए। सुबह भोर में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। उनकी गर्दन टेढ़ी हो गई और शरीर सुन्न पड़ गया।

परिजन और ग्रामीण आनन-फानन में उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।


गांव में गम और सन्नाटा

इस घटना से पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। जिस बुजुर्ग की शादी का जश्न लोग सोमवार को मना रहे थे, मंगलवार को उनकी अर्थी उठ गई। ग्रामीणों के मुताबिक, सगरू राम के पास करीब दो बीघा जमीन और एक पक्का मकान था। उनका भतीजा रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहता है।

थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि घटना की जानकारी है और मामले की जांच की जा रही है।


शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

इस अनोखी शादी और बुजुर्ग की मौत की खबर सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रही है। वीडियो में दिख रहे दृश्यों को लोग भावनात्मक बताते हुए लिख रहे हैं कि “किस्मत का खेल भी अजीब है, नई दुल्हन बनी विधवा।”


👉 यह घटना न सिर्फ हैरान करने वाली है बल्कि सोचने पर मजबूर करती है कि जिंदगी का कोई भरोसा नहीं। सगरू राम का सपना था कि बुढ़ापे में अकेलेपन को दूर करने के लिए जीवनसंगिनी मिले, लेकिन सुहागरात ही उनकी आखिरी रात बन गई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …