Friday , December 5 2025

दहेज की खातिर नवविवाहिता की हत्या, शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम

विशुनगढ़। दहेज प्रथा जैसी सामाजिक बुराई ने एक और मासूम बेटी की जान ले ली। विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मालपुरा जगदीशपुर निवासी सुधा देवी पत्नी राजकुमार ने अपनी पुत्री लक्ष्मी की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ राजस्थान के जिला भिवाड़ी स्थित ग्राम साथलका निवासी राहुल के साथ की थी। माता-पिता ने अपनी हैसियत से बढ़कर बेटी की विदाई की थी, लेकिन यह खुशियां ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह सकीं।

शादी के कुछ ही दिनों बाद से राहुल और उसके परिजन लक्ष्मी को अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। बार-बार की मांगों और तानों से परेशान होकर लक्ष्मी ने अपनी पीड़ा मां सुधा देवी को बताई। मां ने बेटी को समझाया कि विवाह के शुरुआती दिनों में ऐसे हालात अक्सर बनते हैं, धीरे-धीरे सब ठीक हो जाएगा। मां की सीख को मानकर लक्ष्मी ने भी घर-परिवार में सामंजस्य बैठाने का पूरा प्रयास किया, लेकिन ससुराल पक्ष का रवैया नहीं बदला।

लगातार प्रताड़ना झेल रही लक्ष्मी की जिंदगी का अंत अचानक 25 सितंबर को हो गया। उसी दिन सुधा देवी को एक फोन आया कि उनकी पुत्री की मौत हो गई है। यह सुनते ही पूरा परिवार स्तब्ध रह गया और सुधा देवी तत्काल राजस्थान के लिए रवाना हो गईं। भिवाड़ी के सरकारी अस्पताल पहुंचकर उन्होंने अपनी बेटी का शव देखा, तो मां का कलेजा फट गया।

सुधा देवी ने अपनी बेटी की मौत को संदेहास्पद मानते हुए ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने भिवाड़ी के थाना खैरथल तिजारा राज में दामाद राहुल और उसकी मां रेखा देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उधर, जब लक्ष्मी का शव गांव मालपुरा जगदीशपुर पहुंचा तो पूरे इलाके में मातम पसर गया। शव देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी। बेटी को खो चुकी मां सुधा देवी बार-बार बेसुध होकर गिर रही थीं, जबकि पिता राजकुमार की आंखों से आंसुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही थी। गांव के हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं।

लोगों का कहना है कि दहेज जैसी कुप्रथा समाज के लिए कलंक है, जो बेटियों की जिंदगी छीन रही है। लक्ष्मी की मौत ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर कब तक बेटियां दहेज की बलि चढ़ती रहेंगी?

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …