लॉरेंस बिश्नोई पर कनाड़ा का बड़ा एक्शन, गिरोह को घोषित किया आंतकवादी समूह

कनाड़ा ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर बड़ी कार्रवाई की है। कनाड़ा ने लॉरेंस बिश्नोई गिरोह को आतंकवादी समूह घोषित किया है। माना जा रहा है कि कनाड़ान ने भारत से संबंध सुधारने के लिए यह कदम उठाया है। बिश्नोई के समूह को आतंकी संगठन घोषित करने के बाद कनाडा सरकार कनाडा में बिश्नोई गिरोह की कोई भी संपत्ति, चाहे वह नकदी हो या वाहन और संपत्ति, जब्त की जा सकती है। इससे कनाडा के कानून प्रवर्तन को आतंकवादी गतिविधियों के वित्तपोषण से जुड़े अपराधों सहित विभिन्न अपराधों के लिए गिरोह के सदस्यों पर मुकदमा चलाने के लिए और अधिक शक्ति मिलेगी।
क्यों घोषित किया आतंकी संगठन?
कनाडा सरकार ने जन सुरक्षा मंत्री गैरी आनंदसांगरी ने बताया कि भारत और विदेशों में हत्या, जबरन वसूली, हथियारों और नशीले पदार्थों की तस्करी से जुड़े माफिया सरगना लॉरेंस बिश्नोई और उसके गिरोह को कनाडा ने अपनी आपराधिक संहिता के तहत ‘आतंकवादी संगठन’ घोषित कर दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal