पीलीभीत। मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अंतर्गत जिले के जूनियर हाई स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा अलशिफा को एक दिन के लिए कोतवाल जहानाबाद बनाया गया। इस खास मौके पर अलशिफा ने जनता के बीच पहुंचकर समाधान दिवस में उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और उनका समाधान सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बालिका ने इस दौरान पुलिस कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए अपने विचार भी साझा किए। उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं को सुनना और उन्हें समाधान प्रदान करना समाज में सुरक्षा और विश्वास दोनों बढ़ाने का काम है। अलशिफा ने भविष्य में भी इस तरह की पहलों में भाग लेने की इच्छा जताई।
जिला पुलिस प्रशासन ने कहा कि मिशन शक्ति-5.0 अभियान का उद्देश्य युवाओं में पुलिस कार्यप्रणाली के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सामाजिक जिम्मेदारियों के प्रति संवेदनशील बनाना है। इस अभियान के तहत छात्राओं और छात्रों को एक दिन के लिए पुलिस अधिकारी बनाकर वास्तविक अनुभव देने का प्रयास किया जाता है।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों ने अलशिफा के उत्साह और जिम्मेदारी भावना की सराहना की और कहा कि इस तरह की पहलों से युवाओं में समाज सेवा और नेतृत्व की भावना विकसित होती है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal