Friday , December 5 2025

‘जब यह सरकार हटेगी तब…’, अखिलेश यादव ने किया मुख्यमंत्री योगी पर हमला

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला. ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी में विकास तभी होगा जब यह सरकार हटेगी’.

समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार पर हमला बोला. ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ‘यूपी में विकास तभी होगा जब यह सरकार हटेगी’.वहीं, नए जीएसटी स्लैब पर उन्होंने कहा, ‘सरकार को यह समझने में नौ साल लग गए कि जीएसटी से लोगों को परेशानी हो रही है’.

अखिलेश यादव ने यह भी कहा, भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. एक-एक विभाग में पड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार है. BJP समय-समय पर षड्यंत्र करती है. हमें और आपको उलझाया हुआ है कि क्रीम और पाउडर में दो रुपये कम हो गए हैं.

PM मोदी ने किया यूपीआईटीएस-2025 का उद्घाटन

मेक इन इंडिया, वोकल फॉर लोकल और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 (यूपीआईटीएस-2025) का उद्घाटन किया. यह आयोजन ग्रेटर नोएडा के गौतम बुद्ध नगर जिले में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर में आयोजित हुआ.

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …