Friday , December 5 2025

फर्रुखाबाद में राम बारात बनी रणभूमि, दो पक्षों में जमकर मारपीट, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

शहर कोतवाली क्षेत्र के नितगंजा तिराहे पर उस समय माहौल गर्मा गया जब भारतीया पाठशाला से निकली राम बारात में अचानक दो पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने लगी। लात-घूंसे और थप्पड़ चलने की घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, राम बारात में शामिल लोग झूमते-नाचते आगे बढ़ रहे थे, तभी किसी बात को लेकर विवाद शुरू हुआ। मामूली कहासुनी ने तूल पकड़ लिया और दो गुट आपस में भिड़ गए। स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन विवाद इतना उग्र हो गया कि भीड़ संभालना मुश्किल हो गया।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद थी, लेकिन दोनों पक्ष पुलिस के सामने ही एक-दूसरे पर हमलावर होते रहे। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने स्थिति को शांत करने का प्रयास जरूर किया, लेकिन भीड़ के आगे उनकी कोशिशें नाकाम रहीं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया, जिसकी वजह से विवाद और बढ़ गया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर जमकर लात-घूंसे बरसा रहे हैं। वहीं, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और लोग बार-बार प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो और चश्मदीद गवाहों के आधार पर दोषियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

👉 इस तरह एक धार्मिक आयोजन में हुई मारपीट ने न केवल कार्यक्रम की शोभा बिगाड़ी बल्कि कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HindNews24x7 (@hindnews24x7_)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …