Friday , December 5 2025

स्वास्थ्य मेले में आम जनता की गैरहाजिरी पर भड़के भाजपा विधायक, सीएमओ को वीडियो कॉल कर जताई नाराज़गी

महराजगंज:
जिले के सरकारी अस्पताल में आयोजित स्वास्थ्य मेले के दौरान उस समय हंगामा खड़ा हो गया, जब कार्यक्रम स्थल पर आम जनता की बजाय सिर्फ स्वास्थ्यकर्मी ही दिखाई दिए। मंच पर चढ़ने से पहले ही सिसवा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक प्रेमसागर पटेल का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। उन्होंने स्वास्थ्य मेले में आम लोगों की अनुपस्थिति को लेकर सीएचसी अधीक्षक डॉ. उमेश चंद को जमकर फटकार लगाई।

विधायक का गुस्सा यहीं शांत नहीं हुआ। उन्होंने तुरंत सीएमओ को वीडियो कॉल कर शिकायत दर्ज कराई और पूरे मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही विधायक ने सीएचसी अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश भी की।

पूरा विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करें👉 Click Here

 

View this post on Instagram

 

A post shared by HindNews24x7 (@hindnews24x7_)

सूत्रों के अनुसार, विधायक का कहना था कि स्वास्थ्य मेला जनता की सुविधा और जागरूकता के लिए आयोजित किया जाता है। ऐसे में यदि आम लोग ही कार्यक्रम से नदारद रहेंगे और केवल स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद होंगे तो आयोजन का उद्देश्य ही विफल हो जाएगा।

विधायक प्रेमसागर पटेल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक स्वास्थ्य मेले में आम जनता की अनुपस्थिति पर नाराज़ होते हुए अधिकारियों से कड़ी नाराज़गी जता रहे हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह के कार्यक्रमों की जानकारी गांव और कस्बों तक समय पर नहीं पहुंच पाती, जिसकी वजह से जनता की उपस्थिति नगण्य रहती है। वहीं, अब देखना यह होगा कि विधायक की नाराज़गी के बाद स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारी इस मामले पर क्या कदम उठाते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …