Friday , December 5 2025

Kanpur Dehat: करंट लगने से संविदा लाइनमैन की मौत, ग्रामीणों का हंगामा – मुआवजे व कार्रवाई की उठी मांग

कानपुर देहात जिले से एक बड़ा हादसा सामने आया है। दोहरपुर पावर हाउस के उड़ेरी गांव में सोमवार को करंट की चपेट में आने से एक संविदा लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

फॉल्ट ठीक करते समय हुआ हादसा

जानकारी के अनुसार, 20 वर्षीय पंकज, जो कि कानपुर देहात के रामऊ गांव का रहने वाला था, संविदा पर लाइनमैन का काम करता था। सोमवार को वह उड़ेरी गांव में फॉल्ट ठीक करने पोल पर चढ़ा था। बताया जा रहा है कि फीडर से शटडाउन लेने के बावजूद अचानक लाइन में करंट दौड़ गया। करंट लगते ही पंकज पोल से नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों का आक्रोश और सड़क जाम की स्थिति

घटना की खबर जैसे ही गांव पहुँची, मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और उन्होंने शव को सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि शटडाउन लिया गया था तो लाइन में करंट कैसे दौड़ा? इस सवाल को लेकर लोग सड़कों पर उतर आए और स्थिति सड़क जाम जैसी हो गई।

प्रशासनिक अधिकारी पहुँचे मौके पर

मौके पर पहुंचकर सिकंदरा के एसडीएम और सीओ ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन परिजन और ग्रामीण अपनी मांगों पर अड़े रहे। उनका कहना है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और इस हादसे के लिए जिम्मेदार बिजली विभाग के कर्मचारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

मृतक पंकज का सपना अधूरा रह गया

20 वर्षीय पंकज संविदा कर्मचारी के रूप में बिजली विभाग में कार्यरत था और परिवार की जिम्मेदारी संभाल रहा था। उसकी असमय मौत ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

ग्रामीणों की मांग

  • मृतक के परिवार को पर्याप्त आर्थिक सहायता दी जाए।

  • जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई की जाए।

  • संविदा कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए कड़े नियम लागू किए जाएं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …