कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र की काशीराम कॉलोनी शनिवार देर रात रोमांच और दहशत से भरे घटनाक्रम की गवाह बनी। यहां एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के आठ साल के बेटे को गनपॉइंट पर बंधक बना लिया। करीब सात घंटे तक चला यह हाई-वोल्टेज ड्रामा पूरे इलाके में सनसनी फैलाने वाला रहा।
घटना की शुरुआत उस समय हुई जब आरोपी दीपू, जो महिला से एकतरफा प्यार करता था, किसी तरह उसके घर पहुंचा और महिला की अनुपस्थिति में मासूम बच्चे को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया। दीपू बार-बार पुलिस को चुनौती देता रहा और बच्चे को छोड़ने से इनकार करता रहा। सूचना मिलते ही छिबरामऊ पुलिस, सर्विलांस टीम और एसओजी के जवान मौके पर पहुंचे और इलाके को चारों ओर से घेर लिया।
करीब सात घंटे तक पुलिस और आरोपी के बीच समझाइश का दौर चलता रहा। इस दौरान मोहल्ले में दहशत का माहौल बना रहा। आखिरकार पुलिस ने साहसिक कदम उठाते हुए ऑपरेशन चलाया। जवाबी कार्रवाई में आरोपी दीपू को पैर में गोली लगी और बच्चा सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। घायल आरोपी को तुरंत मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है।
पुलिस की इस तेज और साहसी कार्रवाई की हर तरफ सराहना हो रही है। एडीजी कानपुर ने पूरे ऑपरेशन में शामिल पुलिसकर्मियों के साहस को देखते हुए 50,000 रुपये इनाम की घोषणा की है। वहीं, उत्तर प्रदेश के डीजीपी ने भी बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने और पुरस्कार देने के निर्देश दिए हैं।
कन्नौज के एसपी ने कहा कि इस ऑपरेशन में शामिल पुलिस टीम ने जिस तरह अदम्य साहस और त्वरित कार्रवाई दिखाई, वह प्रशंसनीय है। उन्होंने आश्वासन दिया कि सभी बहादुर जवानों को विभागीय मेडल दिलाया जाएगा।
इस घटना ने एक बार फिर साबित किया कि उत्तर प्रदेश पुलिस आपात हालात में नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव कदम उठाने को तैयार है। स्थानीय लोग पुलिस की बहादुरी को सलाम कर रहे हैं और मासूम बच्चे के सुरक्षित बचने पर राहत की सांस ले रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal