Friday , December 5 2025

Kannauj: सिरफिरे आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को अगवा कर बनाया बंधक, तमंचे की नोक पर जान से मारने की धमकी

कन्नौज। छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कालोनी में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिरफिरे आशिक ने अपनी प्रेमिका के बच्चों को अगवा कर बंधक बना लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक दीपू ने करीब चार माह पहले तीन बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी। शादी के बाद दोनों साथ रह रहे थे, लेकिन कुछ दिन पहले किसी विवाद के चलते महिला उसे छोड़कर मायके चली गई।

महिला के घर छोड़कर जाने से आक्रोशित युवक ने शुक्रवार को उसका पीछा करने के बजाय उसके दो बच्चों को ही निशाना बना लिया। आरोप है कि दीपू ने तमंचे की नोक पर दोनों बच्चों को अपने कब्जे में ले लिया और प्रेमिका को मौके पर बुलाने की जिद करने लगा। दीपू बार-बार कह रहा था कि जब तक उसकी पत्नी उसके पास नहीं आएगी, तब तक वह बच्चों को नहीं छोड़ेगा। इतना ही नहीं, उसने धमकी दी कि अगर महिला नहीं आई तो वह बच्चों की जान ले लेगा।

घटना की जानकारी होते ही इलाके में सनसनी फैल गई। देखते ही देखते मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर सीओ, कोतवाल समेत भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को समझाने-बुझाने की कोशिश शुरू की और बच्चों को सकुशल छुड़ाने का प्रयास किया।

फिलहाल पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और आरोपी से बातचीत की जा रही है। बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है। अधिकारी लगातार आरोपी को शांत कराने और महिला व उसके परिजनों से संपर्क साधकर समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

इस घटना से इलाके में दहशत और अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। लोग घटनास्थल पर जमा होकर मामले की जानकारी लेने में जुटे हैं। पुलिस का कहना है कि बच्चों की जान को किसी भी हाल में खतरे में नहीं पड़ने दिया जाएगा और आरोपी को जल्द काबू में ले लिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …