पढ़ुआ। आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। धार्मिक आयोजनों में अशांति फैलाने वाले तत्वों पर लगाम कसने और सामाजिक माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाए रखने के लिए गुरुवार को पढ़ुआ थाना प्रांगण में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता नवागत पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) शिवम कुमार ने की, जबकि थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार उपाध्याय ने संचालन करते हुए आयोजकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में विशेष रूप से इस बात पर जोर दिया गया कि रामलीला कार्यक्रमों के मंचों पर अब किसी भी कीमत पर बार-बालाओं का अश्लील नृत्य नहीं होगा। थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने स्पष्ट कहा कि धार्मिक आयोजनों की आड़ में अश्लील नृत्य प्रस्तुत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आयोजकों को चेतावनी दी कि बिना अनुमति यदि किसी भी मंच पर अश्लील नृत्य या अनुचित कार्यक्रम कराया गया तो जिम्मेदारों को बख्शा नहीं जाएगा।
मूर्ति विसर्जन पर विशेष सतर्कता के निर्देश
पीस कमेटी की बैठक में सीओ शिवम कुमार ने कहा कि नवरात्रि के दौरान सजने वाले दुर्गा पूजा पंडालों और मूर्ति विसर्जन के दौरान निकलने वाली शोभा यात्राओं को शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराना सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आयोजकों से अपील की कि शोभा यात्राओं में किसी भी प्रकार की उत्तेजक गतिविधि या अनुचित कार्यक्रम न हों।
सीओ ने विशेष रूप से बच्चों की सुरक्षा का मुद्दा उठाते हुए कहा कि विसर्जन के समय छोटे-छोटे बच्चों को नदी, तालाब और अन्य जलाशयों के पास न जाने दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यात्रा और विसर्जन के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहेगा, लेकिन आयोजकों को भी सतर्कता और जिम्मेदारी का परिचय देना होगा।
पीस कमेटी में हुई विस्तृत चर्चा
बैठक में रामलीला, दुर्गा पूजा और दशहरा से जुड़े सभी आयोजनों पर विस्तार से चर्चा की गई। थाना क्षेत्र के सभी आयोजकों को चेताया गया कि वे धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मर्यादा और शालीनता का विशेष ध्यान रखें।
थाना प्रभारी विवेक उपाध्याय ने कहा कि धार्मिक मंचों पर भक्ति, संस्कृति और समाज को जोड़ने वाले कार्यक्रम हों, न कि समाज में अशांति फैलाने वाले। उन्होंने आयोजकों को विश्वास दिलाया कि पुलिस हर संभव सहयोग करेगी, लेकिन नियम तोड़ने वालों पर कोई ढील नहीं दी जाएगी।
बड़ी संख्या में लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम ग्राम प्रधान, सामाजिक कार्यकर्ता और धार्मिक आयोजन समिति के पदाधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। जिनमें प्रमुख रूप से रामदरस निषाद, श्री भगवान सिंह, राकेश मोहन तिवारी, गुरचरन नेता, जसवंत गुप्ता, भानू वर्मा, श्याम किशोर शुक्ला तथा प्रकाश नारायण समेत कई अन्य लोग शामिल हुए।
बैठक के दौरान सभी ने एकमत से तय किया कि आगामी नवरात्रि और दशहरा पर्व शांति, सौहार्द और आपसी भाईचारे के माहौल में ही मनाए जाएंगे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal