Friday , December 5 2025

Farrukhabad: स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर को फटकारना पड़ा भारी, गुस्साई भीड़ ने सीएमओ की गाड़ी घेरकर लगाए नारे, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद जिले के मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान एक बड़ी घटना सामने आई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. अवनींद्र कुमार द्वारा एक डॉक्टर को फटकार लगाए जाने पर स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और गुस्साई भीड़ ने सीएमओ की गाड़ी को घेरकर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कार्यक्रम के दौरान बिगड़ा माहौल

यह पूरा मामला ‘स्वस्थ नारी, सशक्त नारी’ कार्यक्रम के तहत आयोजित स्वास्थ्य शिविर के दौरान हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन उपलक्ष्य में शुरू हुए सेवा पखवाड़े के अंतर्गत यह शिविर मोहम्मदाबाद सीएचसी में आयोजित किया गया था। शिविर में जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह के पहुंचने का भी कार्यक्रम तय था।

पूरा विडिओ देखने के लिए यहाँ क्लिक करे 👉 फर्रुखाबाद: डॉक्टर को फटकार पर भीड़ का हंगामा, वीडियो वायरल

मंत्री के आने से पहले सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने अस्पताल में तैनात एक डॉक्टर को व्यवस्थाओं को लेकर फटकार लगा दी। इस घटना से डॉक्टर और उनके परिचित स्थानीय लोग आक्रोशित हो उठे। कुछ ही देर में कार्यक्रम स्थल पर हंगामा शुरू हो गया।

भाजपा नेताओं ने किया हस्तक्षेप

स्थिति बिगड़ते देख मौके पर मौजूद भाजपा नेताओं ने हस्तक्षेप किया और सीएमओ को समझाया। नेताओं ने कहा कि डॉक्टर के साथ-साथ मामले की जांच में सीएमओ की भी जवाबदेही तय की जाएगी। इस हस्तक्षेप के बाद हालात कुछ समय के लिए शांत हो गए।

इसके बाद जैसे ही प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह कार्यक्रम में पहुंचे, माहौल सामान्य दिखाई दिया। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद मंत्री बाबा नीबकरोरी धाम के लिए रवाना हो गए। लेकिन मंत्री के जाते ही विवाद फिर से भड़क उठा।

सीएमओ को घेरकर की नारेबाजी

कार्यक्रम समाप्त होने के बाद जैसे ही सीएमओ अपनी गाड़ी की ओर बढ़े, भीड़ ने उन्हें घेर लिया। सीएमओ के गाड़ी में बैठने के बाद भी लोग शांत नहीं हुए और उनके खिलाफ जमकर “मुर्दाबाद” के नारे लगाए। पुलिस और एसीएमओ ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। सीएमओ को उनकी गाड़ी की खिड़की बंद करवाकर सुरक्षा घेराबंदी के बीच वहां से बाहर निकाला गया।

सीएमओ और डीएम का बयान

मामले पर सीएमओ डॉ. अवनींद्र कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि,

“मैंने केवल व्यवस्थाओं को लेकर डॉक्टर से नाराजगी जताई थी। इस दौरान मेरी तरफ से कोई गाली-गलौज नहीं की गई। इसी बात को लेकर कुछ लोग भड़क गए।”

वहीं, फर्रुखाबाद के जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित करने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने रिकॉर्ड कर लिया और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला जिलेभर में चर्चा का विषय बन गया है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …