Friday , December 5 2025

Raibareli: माननीय सदस्य रमेश चंद्र कुण्डे ने रायबरेली में एससी/एसटी कल्याण योजनाओं का लिया जायजा

रायबरेली: अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, उत्तर प्रदेश के माननीय सदस्य श्री रमेश चंद्र कुण्डे ने हाल ही में जनपद रायबरेली का औपचारिक दौरा किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में बैठक कर अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के हितों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों की समीक्षा की।

दौराने बैठक में श्री कुण्डे ने सरकारी कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि योजनाओं का लाभ सही पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से पहुँचाया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता समाज के अंतिम पंक्ति तक सरकारी योजनाओं एवं सुविधाओं को पहुँचाना है।

माननीय सदस्य ने अधिकारियों को सतर्क और सक्रिय रहने तथा योजनाओं की कार्यवाही समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आयोग अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारों की सुरक्षा और उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर कार्य कर रहा है।

इसके अतिरिक्त श्री कुण्डे ने बाबू जगजीवन राम छात्रावास, रायबरेली का निरीक्षण भी किया। छात्रावास में छात्र-छात्राओं से सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं की जानकारी ली और निर्माण कार्य की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर जोर दिया कि छात्रावास में चल रहे कार्य उच्चतम गुणवत्ता के अनुरूप हों।

दौरे के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला पंचायती राज अधिकारी सौम्यशील सिंह, सीओ महाराजगंज अरुण कुमार, पीडब्ल्यूडी अधिशासी अभियंता महिपाल सिंह, जीआईसी प्रिंसिपल रत्नेश पाल सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस दौरे ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि आयोग और शासन अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अधिकारों और कल्याण को प्राथमिकता देते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …