श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र के कंजड़वा गांव में बीती देर रात एक संदिग्ध युवक को चोरी का आरोपी समझकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अपने संरक्षण में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी।
घटना के समय युवक के हाथ और कपड़ों पर अजीबोगरीब शब्द लिखे हुए पाए गए, जिससे ग्रामीणों में शक और बढ़ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने युवक को सुरक्षित रूप से थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
स्थानीय वन वॉचर और ग्रामीणों ने बताया कि युवक संदिग्ध स्थिति में गांव में घूम रहा था, जिसके कारण लोगों ने उसे पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस युवक के साथ पूरी जांच कर रही है और मामले की सही स्थिति सामने आने पर कार्रवाई करेगी।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी तरह की शंका होने पर स्वयं कार्रवाई न करें, बल्कि तुरंत पुलिस को सूचना दें ताकि ऐसे मामलों में अनावश्यक हिंसा और अफवाह से बचा जा सके।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal