Friday , December 5 2025

Aligarh: सड़क हादसे ने ली युवक की जान: भदेसी के वीर सिंह की मौत से गांव में मातम, गुस्साए ग्रामीणों ने किया रिंग रोड जाम

अलीगढ़। गांधी पार्क थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे रिंग रोड पर सोमवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। इस दर्दनाक सड़क दुर्घटना में भदेसी गांव निवासी 35 वर्षीय वीर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। घंटों तक रिंग रोड पर दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं।

टावर मेंटेनेंस का काम करता था मृतक

जानकारी के मुताबिक, मृतक वीर सिंह मोबाइल टावर मेंटेनेंस का कार्य करता था। सोमवार को वह किसी टावर की शिकायत को दूर करने के लिए भदेसी से पड़ियावली की ओर जा रहा था। जैसे ही वह गांधी पार्क थाना क्षेत्र के रिंग रोड पर पहुंचा, तभी अचानक तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी भीषण थी कि राहगीरों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से वीर सिंह को नजदीकी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

ग्रामीणों का आक्रोश, पुलिस के पसीने छूटे

हादसे की खबर मिलते ही भदेसी समेत आसपास के गांवों के लोग घटनास्थल पर जुट गए। गुस्साए ग्रामीणों ने मृतक के परिजनों को इंसाफ दिलाने और दोषी वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया। देखते ही देखते दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

सूचना पर गांधी पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में करने के लिए आसपास के कई थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा। पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को काफी मशक्कत के बाद समझाया-बुझाया और बमुश्किल जाम खुलवाया।

गांव में मातम का माहौल

पुलिस ने मृतक वीर सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना के बाद वीर सिंह के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मां, पत्नी और बच्चों का करुण क्रंदन सुनकर गांव का हर शख्स गमगीन है। पूरा भदेसी गांव शोक में डूबा हुआ है।

पुलिस जांच में जुटी

फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। ग्रामीणों का कहना है कि हाईवे पर अक्सर तेज रफ्तार वाहन दौड़ते हैं, जिसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं। लोगों ने प्रशासन से रफ्तार पर रोक लगाने और जिम्मेदारों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …