बुलंदशहर जिले की सिकंदराबाद पुलिस ने एक बड़े अपराधी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में दो महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की घटनाओं में इस्तेमाल की जाने वाली इको कार, एक तमंचा, चांदी के 10 सिक्के, 2 जोड़ी पायल और 25 हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। गिरोह का एक और सदस्य अमित अभी फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश जारी है।
कैसे करते थे वारदात?
पुलिस जांच में सामने आया कि यह गिरोह बेहद शातिर तरीके से काम करता था। ये लोग आमतौर पर सवारी के बहाने या बातचीत में उलझाकर लोगों को अपनी इको कार में बैठाते थे और फिर मौका मिलते ही उनके गहने व नकदी उड़ा लेते थे। इतना ही नहीं, गिरोह के सदस्य सुनसान इलाकों और बंद घरों की रेकी कर चोरी की वारदातों को भी अंजाम देते थे।
दिल्ली-एनसीआर में दहशत फैलाने वाला गिरोह
पुलिस के अनुसार, यह गिरोह अब तक दिल्ली-एनसीआर समेत कई जिलों में 50 से ज्यादा चोरी और लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। गिरोह के सदस्य न सिर्फ बुलंदशहर बल्कि आसपास के कई जिलों में सक्रिय थे। इससे लोगों के बीच दहशत का माहौल था।
गिरफ्तार आरोपी
पकड़े गए आरोपियों के नाम राजेंद्र, अर्जुन, रीना और धोनी बताए गए हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कई घटनाओं की स्वीकारोक्ति भी की है। गिरोह का एक अन्य सदस्य अमित अभी फरार है, जिसकी तलाश में दबिश दी जा रही है।
पुलिस की कार्रवाई
थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस टीम अलर्ट थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर दबिश दी गई और चारों आरोपियों को धर दबोचा गया। पकड़े गए आरोपियों से बरामद सामान को सीज कर लिया गया है।
एसपी का बयान
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ जारी है और उनसे अन्य जिलों में हुई वारदातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर गिरोह का पूरी तरह से सफाया कर दिया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal