Jaunpur Road Accident: काशी के दर्शनों के लिए अयोध्या से टूरिस्टों से भरी बस उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हादसे का शिकार हो गई. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 9 लोग घायल बताए जा रहे हैं. जानें, कैसे हुआ हादसा
Jaunpur Road Accident: अयोध्या से काशी जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस उत्तरप्रदेश के जौनपुर में हुए हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि करीब एक दर्जन के घायल होने की खबर है. खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को शव को पोस्टमार्टम के लिए नजदीकी अस्पताल में भेजा, जबकि घायलों को आसपास के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है.
जानकारी के अनुसार में बस में छत्तीसगढ़ से आए करीब 50 यात्री सवार थे, जो अयोध्या से काशी जा रहे थे. ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश में चालक से संतुलन बिगड़ा और बस की साइड से टकरा गया. हादसे में 4 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. हादसे के बाद सड़क पर दोनों ओर से लंबा जाम लग गया था, जिसे बाद में पुलिस ने सुचारू करवाया.
ओवरटक्कर के टक्कर में ट्रेलर से टकराई टूरिस्ट बस
यूपी के जौनपुर में देर रात बड़ा सड़क हादसा हो गया. अयोध्या से वाराणसी जा रही टूरिस्ट बस ओवरटेक करने के चक्कर में ट्रेलर से टकरा गई. हादसे में बस में सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 9 लोग घायल है. घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. टूरिस्ट बस के यात्री छत्तीसगढ़ से आए थे. करीब 50 यात्रियों से भरी टूरिस्ट बस अयोध्या से वाराणसी जा रही थी . रास्ते में जौनपुर के लाइन बाजार थाना के सिंहीपुर रेलवे क्रासिंग के पास बस से चालक आगे चल रही ट्रेलर को ओवरटेक करने की कोशिश की. हादसे में ट्रेलर के नियंत्रण खोने से बस साइड से ट्रेलर से टकरा गई.
आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े
हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. आवाज सुन आस पास के लोग दौड़े और पुलिस को सूचना देने के साथ बस में फंसे लोगों को निकालने में जुट गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल है. सूचना मिलते ही मौके पर एसपी जौनपुर डॉ कौस्तुभ पुलिस टीम के साथ पहुंचे और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचवाया.
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal