Friday , December 5 2025

अलीगढ़: आरा मशीन संचालक परिवार सहित वन विभाग डिवीजन कार्यालय में धरने पर, रिश्वत का आरोप लगाकर न्याय की मांग

अलीगढ़ में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ आरा मशीन संचालक विशाल शर्मा अपने परिवार और क्षेत्र के किसानों के साथ वन विभाग डिवीजन कार्यालय में धरने पर बैठ गए। विशाल शर्मा का आरोप है कि वन विभाग के एक अधिकारी ने उनसे अवैध रूप से एक लाख रुपये की रिश्वत मांगी।

विशाल शर्मा ने बताया कि वह लाइसेंसधारी आरा मशीन संचालक हैं और पेड़ काटने के लिए उन्होंने लगभग दो महीने पहले विभाग में अनुमति के लिए आवेदन दिया था। प्रारंभ में विभाग ने अनुमति दे दी थी, लेकिन बाद में किसी कारणवश उस पर आपत्ति जताकर अनुमति रद्द कर दी गई। इस प्रक्रिया में विशाल शर्मा ने आरोप लगाया कि विभागीय बाबू ने उन्हें रिश्वत के लिए दबाव डाला।

धरने पर बैठे विशाल शर्मा ने कहा कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे आत्मदाह तक करने पर मजबूर हो सकते हैं। उनके साथ पीड़ित महिला और क्षेत्र के अन्य किसान भी धरने में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि विभाग में भ्रष्टाचार चरम पर है और इस कारण स्थानीय किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

विशाल शर्मा भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष हरदुआगंज के पद पर भी तैनात हैं। उनका यह धरना अलीगढ़ के वन विभाग डिवीजन कार्यालय में जारी है और मामला अब प्रशासन और अधिकारियों के ध्यान का केंद्र बन गया है।

स्थानीय लोगों और किसानों का कहना है कि यदि अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई नहीं की, तो इस धरने का असर जिले में बढ़ सकता है। वहीं, प्रशासन ने अभी तक इस मामले पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …