बहराइच। जनपद बहराइच के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में देर रात आदमखोर भेड़िये ने हमला करके हड़कंप मचा दिया। घटनाओं में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं, बच्ची की मौत के बाद वन विभाग की टीम ने अज्ञात जानवर की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, देर रात फखरपुर थाना क्षेत्र के बभनन पुरवा गांव में महिला अपने पशुओं को चारा देने गई थी। तभी अचानक एक अज्ञात जानवर ने उस पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दूसरी घटना बौंडी थाना क्षेत्र के भौरी गांव में हुई। अज्ञात जानवर ने रात के समय एक बच्ची को बिस्तर से उठा लिया और उसे अपने निवाले बना लिया। इस घटना ने पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल पैदा कर दिया।
घायल महिला शिव प्यारी के परिजनों का कहना है कि हमला भेड़िये का था, लेकिन वन विभाग ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है कि अज्ञात जानवर कौन सा है। ग्रामीणों की चिंता बढ़ रही है और सभी बच्चे तथा महिलाएं घर के अंदर ही रहने को मजबूर हैं।
परिवार का बयान:
राकेश कुमार (परिजन) ने कहा, “हम पूरे परिवार से दहशत में हैं। बच्ची की मौत और महिला के घायल होने की खबर ने पूरे गांव में भय का माहौल पैदा कर दिया है। हम उम्मीद करते हैं कि वन विभाग जल्द ही इस भेड़िये को पकड़कर सुरक्षा सुनिश्चित करे।”
वन विभाग की टीम मौके पर लगातार खोजबीन में लगी हुई है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे रात के समय बाहर न निकलें और बच्चों को सतर्क रखें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal