Friday , December 5 2025

गोंडा मेडिकल कॉलेज का होगा व्यापक विस्तार, अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह उपलब्ध – मरीजों को अब स्ट्रोक जैसी गंभीर स्थिति में तुरंत इलाज मिलेगा

गोंडा। जिला मेडिकल कॉलेज गोंडा ने अपनी सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए बड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रोफेसर धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने ने हाल ही में एक प्रेस वार्ता में बताया कि मेडिकल कॉलेज का काया-कल्प बहुत जल्द किया जाएगा। इसका उद्देश्य अस्पताल की सेवाओं को और बेहतर बनाना और जिले तथा आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है।

प्रोफेसर कोटास्थाने ने बताया कि अस्पताल परिसर में मौजूदा जलभराव की समस्या को लेकर शासन को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और जल्द ही इसका स्थायी समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अब सीटी स्कैन, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड जैसी जरूरी सुविधाओं को लेकर किसी भी मरीज को परेशानी नहीं होगी। आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज का व्यापक विस्तार किया जाएगा, ताकि जिले और आस-पास के क्षेत्रों के मरीजों को और बेहतर सुविधा मिल सके।

इस अवसर पर वरिष्ठ सर्जन डी.एन. सिंह ने कहा कि अस्पताल में सभी जीवन रक्षक दवाएं पूरी तरह उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया कि यदि किसी मरीज को फालिज (स्ट्रोक) का अटैक पड़ता है तो उसे अब जिले से बाहर ले जाने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर मरीज दो से तीन घंटे के भीतर मेडिकल कॉलेज पहुंचता है तो उसका उपचार एक विशेष इंजेक्शन के माध्यम से तुरंत किया जा सकता है, जिससे मरीज को अधिकतम लाभ मिलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि जीवन रक्षक दवाओं से लेकर स्ट्रोक के मरीजों के लिए जरूरी दवाएं पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

प्रेस वार्ता के दौरान अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर सवाल उठाए जाने पर प्रिंसिपल प्रो. कोटास्थाने ने कहा कि कई गंभीर मामलों में संबंधित डॉक्टरों को लिखित चेतावनी दी गई है। उन्होंने साफ कहा कि मरीजों की देखभाल में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अगर भविष्य में सुधार नहीं होता है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. धनंजय श्रीकांत कोटास्थाने के साथ सीएमएस डॉ. अनिल कुमार, वरिष्ठ सर्जन डॉ. डी.एन. सिंह, और मेडिकल सुपरिटेंडेंट एवं एचओडी जनरल सर्जरी गोंडा भी मौजूद रहे।

इससे यह स्पष्ट है कि गोंडा मेडिकल कॉलेज जल्द ही न केवल अपनी भौतिक और तकनीकी सुविधाओं में वृद्धि करेगा, बल्कि मरीजों को समय पर और बेहतर इलाज देने में भी अग्रणी भूमिका निभाएगा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का स्तर ऊँचा करना और मरीजों की सुरक्षा सुनिश्चित करना इस पहल का मुख्य उद्देश्य है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …