cashless scheme for teachers: यूपी के शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। शिक्षक दिवस पर सीएम ने कैशलेस उपचार की जिस योजना की घोषणा की थी उसका प्रस्ताव बन गया है।
प्रदेश के 11 लाख से अधिक शिक्षकों व उनके परिजनों को दीपावली से पहले कैशलेश उपचार की सुविधा देने की कवायद तेज हो गई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से इससे जुड़ी आवश्यक तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जल्द ही इसका प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। शासन की ओर से इसे आवश्यक कार्यवाही के लिए स्वास्थ्य विभाग को भेजा जाएगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षक दिवस पर बेसिक, माध्यमिक व उच्च शिक्षा विभाग के शिक्षकों को कैशलेश चिकित्सा सुविधा का लाभ देने की घोषणा की गई थी। बेसिक में शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व रसोइयों को भी इसमें शामिल करने की सीएम ने घोषणा की थी। इसमें 11 लाख से अधिक शिक्षक व उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा। दिवाली से पहले इसे प्रभावी बनाने की योजना है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal