Friday , December 5 2025

कानपुर देहात में बड़ा हादसा: कच्चा मकान गिरने से मां-बेटी की दर्दनाक मौत, गांव में मचा हड़कंप

कानपुर देहात। जिले के रूरा थाना क्षेत्र के सिमरामऊ गांव में गुरुवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव के एक कच्चे मकान के अचानक ढह जाने से मां और बेटी मलबे के नीचे दब गईं। हादसे के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।

जानकारी के मुताबिक, मां-बेटी कच्चे मकान के अंदर काम कर रही थीं, तभी मकान अचानक भरभराकर गिर पड़ा। आसपास के लोगों ने घटना की आवाज सुनते ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया। ग्रामीणों की सूचना पर जेसीबी मशीन मंगाई गई और स्थानीय लोगों की मदद से मलबा हटाने का काम शुरू हुआ।

काफी मशक्कत के बाद मलबे से दोनों को बाहर निकाला गया और तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। हालांकि, वहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिवार और गांव में कोहराम मच गया।

ग्रामीणों का कहना है कि यह मकान पुराना और जर्जर हालत में था। बारिश और नमी के कारण दीवारें कमजोर हो गई थीं, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।

यह दर्दनाक हादसा एक बार फिर पुराने और कच्चे मकानों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े करता है। गांव के लोग इस घटना से गहरे सदमे में हैं और प्रशासन से पीड़ित परिवार को मदद देने की मांग कर रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …