Friday , December 5 2025

श्रावस्ती में पारिवारिक कलह से आहत 18 वर्षीय युवती ने राप्ती नदी में लगाई छलांग, एनडीआरएफ और पुलिस जुटी शव की तलाश में

श्रावस्ती जिले के इकौना थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। भिनगा की रहने वाली 18 वर्षीय पायल, जो पारिवारिक कलह से आहत थी, ने बीती देर शाम राप्ती नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि मां से नाराज होकर पायल अपने नाना के घर महरौली घूमने आई थी।

सूचना मिलने पर इकौना पुलिस और एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवती के शव की तलाश में जुट गई। घटना को 16 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक पायल का शव नहीं मिला है।

स्थानीय लोग और ग्रामीण घटना स्थल पर जमा होकर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। यह घटना अन्धरपुरवा राप्ती पुल के पास घटी। पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लगातार नदी में तलाश कर रही है और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है।

पायल की अचानक इस तरह की हरकत ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे इस दौरान नदी के पास न जाएँ और बचाव कार्य में सहयोग करें।

इस घटना ने समाज में परिवार और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …