महराजगंज ज़िले के नौतनवां थाना क्षेत्र के कजरी मुसहर टोला में उस समय सनसनी फैल गई जब मंगलवार को गांव के बाहर जंगल की झाड़ियों से 5 वर्षीय मासूम प्रिंस का शव बरामद हुआ। मासूम की हत्या की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले का खुलासा किया और गांव के ही किशोर रिंकू को गिरफ्तार कर लिया।
जांच के दौरान आरोपी किशोर ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसने बच्चे को मोबाइल छीनने के इरादे से जंगल ले जाकर हत्या की थी। पुलिस टीम के सामने आरोपी ने घटना स्थल की निशानदेही भी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम और फोरेंसिक जांच कराई गई। इसके बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया।
बुधवार को मासूम प्रिंस का अंतिम संस्कार उसके पैतृक गांव परसौनी कला टोला पिपरहिया में गमगीन माहौल के बीच किया गया। पूरे गांव में मातम का सन्नाटा छाया रहा। अंतिम संस्कार के दौरान सीओ अंकुर गौतम भी मौजूद रहे और परिजनों को सांत्वना दी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में रोष है और ग्रामीणों ने मासूम के लिए न्याय की मांग की है। सीओ अंकुर गौतम ने भरोसा दिलाया कि अपराधी को सख्त से सख्त सजा दिलाई जाएगी और क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जाएगा।
यह घटना न केवल गांव वालों बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए स्तब्ध कर देने वाली है, जिसने बच्चों की सुरक्षा और किशोर अपराध पर गहन चर्चा को जन्म दिया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal