Friday , December 5 2025

कन्नौज में परिवार परामर्श केन्द्र की पहल से दो घर टूटने से बचे, पति–पत्नी में हुआ समझौता

कन्नौज से बड़ी खबर सामने आई है। जिले के परिवार परामर्श केन्द्र (नई किरण), महिला थाना कन्नौज में आज, दिनांक 09 सितंबर 2025 को दो परिवारों के बीच चल रहे विवाद को सफलतापूर्वक सुलझा लिया गया। पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार के कुशल निर्देशन में संचालित इस परामर्श केन्द्र पर लगातार ऐसे मामलों की सुनवाई की जाती है, ताकि आपसी मनमुटाव को बातचीत और समझौते के जरिए दूर किया जा सके।

आज की सुनवाई में निरीक्षक रंजना पांडेय, गीता पाठक, अनामिका यादव और सीमा यादव मौजूद रहीं। दोनों पक्षों की बात धैर्यपूर्वक सुनी गई और समाधान निकालने के प्रयास किए गए। काफी देर चली काउंसलिंग और समझाइश के बाद आखिरकार दोनों पति–पत्नी अपने मतभेद भुलाकर फिर से साथ रहने के लिए तैयार हो गए।

इस समझौते से न केवल दो परिवार टूटने से बच गए बल्कि रिश्तों में नई शुरुआत की उम्मीद भी जगी। काउंसलिंग के बाद दोनों दंपति खुशी–खुशी अपने घर लौटे।

परिवार परामर्श केन्द्र का मकसद सिर्फ विवाद सुलझाना ही नहीं, बल्कि समाज में समरसता और सौहार्द कायम करना भी है। यहां हर हफ्ते कई ऐसे मामले आते हैं, जहां झगड़े और गलतफहमियां रिश्तों को तोड़ देती हैं। लेकिन, इस केन्द्र की कोशिश रहती है कि बातचीत और आपसी सहमति से रिश्तों को जोड़ा जा सके।

कन्नौज पुलिस का यह प्रयास समाज में सकारात्मक संदेश देता है कि यदि समय रहते बातचीत और समझाइश की जाए तो बड़े से बड़ा विवाद भी सुलझाया जा सकता है और बिखरे परिवार फिर से एक हो सकते हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …