रायबरेली (ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र):
रायबरेली में दलित वंचित और शोषितों की आवाज उठाने वाले और अपनी विवादित भाषण शैली के लिए जाने जाने वाले पूर्व कैबिनेट मंत्री और जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य व उनके परिवार की दबंगई सामने आई है। मामला ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर स्थित सवैया तिराहे के पास स्थित बटी रेस्टोरेंट का है।
जानकारी के अनुसार, रेस्टोरेंट संचालक राधा गुप्ता, पत्नी स्व. बालचंद गुप्ता ने 2019 में पूर्व मंत्री की पत्नी शिवा मौर्य से 1800 वर्ग मीटर जमीन 11 साल के लिए किराए पर ली थी। रजिस्टर्ड एग्रीमेंट के तहत उन्होंने 65 हजार रुपए प्रति माह किराया तय किया और लगभग एक करोड़ रुपए से अधिक का निवेश कर बटी रेस्टोरेंट का संचालन शुरू किया।
हालांकि, समय के साथ रेस्टोरेंट संचालक ने शिकायत की कि पूर्व मंत्री के परिवार की नियत में खोट आ गया। उन्होंने लगातार किराए में बढ़ोतरी का दबाव बनाया और रेस्टोरेंट संचालक को धमकाना शुरू कर दिया। बताया गया कि एक दिन उन्होंने पूरे रेस्टोरेंट पर ताला डालकर संचालक को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से भगा दिया।
उसके बाद से राधा गुप्ता और उनके परिवार को दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ा है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र देकर पूर्व मंत्री और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
स्थानीय सूत्रों का कहना है कि मामले की जांच अभी जारी है और रेस्टोरेंट संचालक न्याय की पूरी प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal