Friday , December 5 2025

Amroha: घर में चल रही शादी की तैयारी, प्रेमी के साथ चली गई युवती, साथ में जेवरात के लिए रखे तीन लाख भी ले गई

शादी तय होने के बावजूद युवती प्रेमी संग घर से फरार हो गई। जाते समय वह तीन लाख रुपये के जेवर भी ले गई। परिजनों ने तलाश के बाद युवती को प्रेमी के साथ जाते हुए देखे जाने की जानकारी दी। भाई की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज किया है।

युवती प्रेमी के साथ घर से निकल गई। घर से जाते समय तीन लाख रुपये के जेवरात भी साथ ले गई। युवती के भाई की तहरीर पर प्रेमी व उसके तीन साथियों पर रिपोर्ट दर्ज हो गई है। पुलिस प्रेमी युगल की तलाश में जुट गई है। मामला शहर के एक मोहल्ले से जुड़ा है।

यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने करीब दो महीने पूर्व अपनी छोटी बहन का रिश्ता बिरादरी के ही एक युवक के साथ तय किया था। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। परिजन शादी के लिए जेवरात व अन्य जरूरी सामान की खरीदारी कर रहे थे। युवती का प्रेम-प्रसंग पास के ही एक मोहल्ले में रहने वाले युवक से चल रहा था।

परिजन युवती के प्रेम से पूरी तरह अंजान थे। घटना बीती एक सितंबर की रात करीब सवा दस बजे की है। परिजन शादी को लेकर अपने-अपने कामों में लगे हुए थे। इसी दौरान मौका पाकर युवती घर से चली गई। परिजनों ने युवती को मोहल्ले व रिश्तेदारियों में काफी तलाश किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

तलाशने के दौरान युवती के भाई को एक व्यक्ति ने बताया कि युवती को मोहल्ला छतरीबाग (कुरैशी) में रहने वाले आजिब के साथ जाते हुए देखा है। दोनों का काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। घर वापस लौटे परिजनों ने जब अलमारी की तलाशी ली तो उसमें रखे करीब तीन लाख रुपये की कीमत के जेवरात गायब थे।

इससे उनके होश उड़ गए। शनिवार को इस मामले में नगर कोतवाली में तहरीर दी गई थी। सीओ सिटी शक्ति सिंह ने बताया कि मामले में आजिब, हसीब, राजा व शाने मिस्त्री के खिलाफ युवती को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी करते हुए युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …