Friday , December 5 2025

प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, पीड़ितों को भोजन वितरित कर दी हरसंभव मदद का भरोसा

फर्रुखाबाद : उत्तर प्रदेश सरकार में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने सोमवार को बाढ़ प्रभावित ग्राम दिलीप की मड़ैया का दौरा किया। मंत्री जी स्टीमर के माध्यम से बाढ़ग्रस्त इलाके में पहुँचे और हालात का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बाढ़ पीड़ित ग्रामीणों को भोजन वितरित किया और उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।

सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने के दिए निर्देश

निरीक्षण के दौरान प्रभारी मंत्री ने जिलाधिकारी और उपजिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी प्रभावित ग्रामीणों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जाए और उनके लिए भोजन, पानी तथा आवश्यक सामग्री की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को ग्रामीणों के बीच राशन की दूसरी किस्त वितरित कराने के भी निर्देश दिए।

नांव की व्यवस्था और बंधा निर्माण का आदेश

ग्रामवासियों की मांग पर मंत्री जयवीर सिंह ने उपजिलाधिकारी को सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक नावों की व्यवस्था कराने का आदेश दिया, ताकि बाढ़ प्रभावित लोग आवाजाही कर सकें और किसी प्रकार की असुविधा न हो। साथ ही, उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को बाढ़ का पानी उतरने के बाद प्रभावित क्षेत्र में नया बंधा (तटबंध) बनवाने के निर्देश भी दिए।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी

मंत्री के दौरे के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव, भोजपुर विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, कायमगंज विधायक डॉ. सुरभी गंगवार, जिलाध्यक्ष भाजपा फतेहचंद्र वर्मा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत कई प्रशासनिक व राजनैतिक अधिकारी मौजूद रहे।

मंत्री ने किया ग्रामीणों से संवाद

गाँव में पहुंचकर मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और आश्वासन दिया कि किसी भी परिवार को संकट में नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद कर रही है और सभी आवश्यक सुविधाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएंगी।

वाइट : जयवीर सिंह, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एवं प्रभारी मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …