रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र में सोमवार को हुए सड़क हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। मुस्तकीमगंज ग्राम सभा डोंडेपुर की रहने वाली 55 वर्षीय महिला रिजवाना अपने बेटे मोनू के साथ दवा लेने निकली थीं, लेकिन घर वापस लौटते समय वह दर्दनाक हादसे का शिकार हो गईं।
ऐसे हुआ हादसा
जानकारी के मुताबिक, रिजवाना अपने बेटे मोनू के साथ लालगंज सीएचसी से फालिज की दवा लेकर लौट रही थीं। जैसे ही वह खीरो इलाके के सेवनपुर गांव के पास पहुंचीं, अचानक उनकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया। मोनू बाइक संभाल नहीं पाया और उसकी मां सड़क पर गिर पड़ीं। गिरने से रिजवाना को गंभीर चोटें आईं।
मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खीरो पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद कोहराम
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। पूरे गांव में मातम छा गया है।
सड़क की खराब हालत बनी वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि सेवनपुर गांव के पास सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हैं और खराब हालत में सड़क बनी हुई है। इसी वजह से आए दिन लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है।
पुलिस ने संभाली स्थिति
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
बाईट – बेटे मोनू की जुबानी
“हम लोग दवा लेकर घर लौट रहे थे। अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और मां गिर गईं। मैंने उन्हें उठाने की कोशिश की, लेकिन तब तक वह बेहोश हो चुकी थीं। अस्पताल पहुंचाने पर डॉक्टरों ने कहा कि अब वह नहीं रहीं। सब कुछ पलक झपकते खत्म हो गया।” – मोनू, बेटा
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal