Friday , December 5 2025

औरैया: चकबंदी को लेकर किसानों का विरोध तेज, जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

फतेहपुर। यमुना नदी से प्रभावित इलाकों में चल रही चकबंदी प्रक्रिया को लेकर किसानों का आक्रोश लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को किसान यूनियन के नेताओं और सैकड़ों किसानों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और चकबंदी की प्रक्रिया पर रोक लगाने की मांग की।

बाढ़ग्रस्त इलाके में चकबंदी पर सवाल

किसान यूनियन के जिला प्रभारी बृजेश मिश्रा (गप्पन) ने बताया कि ग्राम पंचायत गूंज, जो यमुना नदी की तलहटी में बसा हुआ है, हाल ही में चकबंदी प्रक्रिया के अंतर्गत शामिल किया गया है। लेकिन गांव की भौगोलिक और प्राकृतिक स्थिति को देखते हुए यह निर्णय गांववासियों के लिए नुकसानदेह साबित हो सकता है।

उनका कहना है कि चकबंदी की मौजूदा प्रक्रिया से गांव में विवाद और झगड़े की आशंका बढ़ जाएगी। जो लोग ऊँचे टीले पर रहते हैं और जो लोग नदी किनारे की निचली सतह पर रहते हैं, उनके बीच जमीन के बँटवारे को लेकर संघर्ष होना तय है। इससे न केवल सामाजिक वातावरण बिगड़ेगा बल्कि अनावश्यक मुकदमेबाजी भी बढ़ सकती है।

बिना किसानों की राय के हो रही प्रक्रिया

ग्रामवासियों का आरोप है कि चकबंदी प्रक्रिया में न तो किसानों की राय ली गई और न ही ग्राम सभा में कोई बैठक आयोजित की गई। यह सीधे तौर पर किसानों के अधिकारों का हनन है। किसानों का कहना है कि इस तरह की जल्दबाजी वाली प्रक्रिया से गाँव का विकास भी प्रभावित होगा और आपसी रंजिश बढ़ सकती है।

किसान यूनियन नेताओं ने यह भी कहा कि अगर चकबंदी प्रक्रिया को नहीं रोका गया तो हजारों किसानों को करोड़ों रुपये का आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है।

प्रशासन ने दिया आश्वासन

ज्ञापन सौंपने पहुंचे किसानों को जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही गाँव में एक चौपाल आयोजित कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा। प्रशासन ने किसानों से शांतिपूर्वक रहने की अपील भी की है।

किसान नेताओं और ग्रामीणों की मौजूदगी

ज्ञापन देने के दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। इनमें किसान यूनियन के जिला प्रभारी बृजेश मिश्रा (गप्पन), शिवकांत दुबे, हीरा, राजेंद्र दुबे, मोहन दुबे दादा, सोनू दुबे (समाजसेवी) सहित सैकड़ों किसान शामिल रहे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …