कन्नौज जनपद से बड़ी खबर सामने आई है। तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के मंडी बाजार में रहने वाली एक विधवा महिला ने दबंगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता मंजू ने बताया कि दबंगों ने इकरारनामा (समझौते के कागज) की आड़ में उसके मकान पर कब्जे की साजिश रची और जब उसने विरोध किया तो मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया।
पीड़िता के मुताबिक दबंगों ने न केवल घर तोड़ने की कोशिश की बल्कि विरोध करने पर धमकाया और उसके साथ गाली-गलौज की। मामले से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि स्थानीय पुलिस अब तक इस मामले से अंजान बनी हुई है।
मंजू ने तिर्वा कोतवाली पहुंचकर करीब 50 लोगों के खिलाफ शिकायती पत्र दिया है। पीड़िता का आरोप है कि दबंग लगातार उसे और उसके परिवार को डराने-धमकाने का काम कर रहे हैं, जिससे वह दहशत में है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मामले में पुलिस की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है, क्योंकि वायरल वीडियो और पीड़िता की शिकायत के बावजूद अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। पीड़िता ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है और दबंगों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal