Friday , December 5 2025

बदायूं: म्याऊं-हजरतपुर रोड पर दर्दनाक हादसा, तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकराई, चालक गंभीर

बदायूं। जिले के म्याऊं-हजरतपुर रोड पर शनिवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार से जा रही मोटरसाइकिल अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।

घायल युवक की पहचान गगन पुत्र पप्पू निवासी पटियाली, जनपद कासगंज के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गगन अपने मामा के घर, ग्राम हजरतपुर (जनपद बदायूं) आया हुआ था। वहीं से कहीं जाते समय यह दर्दनाक हादसा हुआ।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहां उसका उपचार जारी है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि म्याऊं-हजरतपुर रोड पर वाहनों की रफ्तार अक्सर ज्यादा रहती है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर स्पीड कंट्रोल के इंतज़ाम करने की मांग की है।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …