झाँसी। गणेश उत्सव के पावन अवसर पर शहर में भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला। बाल नवयुवक गणेश सेवा समिति के तत्वावधान में नारियल वाली गली चौधरयाना में गणेश उत्सव की परंपरा को संजोते हुए इस वर्ष भी भव्य आयोजन किया गया। यहाँ पर पिछले 38 से 39 वर्षों से गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना की जा रही है, और प्रतिवर्ष की भाँति इस बार भी दसवें दिन विशेष श्रृंगार एवं सजावट के साथ महाआरती का आयोजन हुआ।
इस अवसर पर संघर्ष सेवा समिति के संस्थापक डॉ. संदीप सरावगी विशेष रूप से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके आगमन से कार्यक्रम में उत्साह का संचार हुआ। महाआरती का आयोजन पंडित गौरव चतुर्वेदी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं भव्य विधि-विधान से कराया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन की जिम्मेदारी मनीष गुप्ता ने बखूबी निभाई।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। इनमें विजय अग्रवाल, विपिन पटवारी, रोहित अग्रवाल, विनायक अग्रवाल, अवनीश अग्रवाल, मधुर अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल और राहुल अग्रवाल का नाम प्रमुख रूप से शामिल रहा।
इसी क्रम में डोल ग्यारस के अवसर पर ढाल के राजा सदर बाजार में भी धार्मिक उल्लास और भक्ति का माहौल देखने को मिला। यहाँ पर भी डॉ. संदीप सरावगी के मुख्य आतिथ्य में विशेष आरती, छप्पन भोग एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या ने इस कार्यक्रम में भाग लेकर भगवान गणेश के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित की।
गणेश उत्सव के इन आयोजनों ने न सिर्फ झाँसी शहर में धार्मिक वातावरण को और अधिक प्रगाढ़ किया, बल्कि सामूहिक आस्था और सामाजिक एकता का भी संदेश दिया। नारियल वाली गली और सदर बाजार में हुए इन भव्य आयोजनों में शामिल होने वाले श्रद्धालु देर रात तक भक्ति संगीत और भजन संध्या का आनंद लेते रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal