Saturday , December 6 2025

बुढ़वा मंगल पर सेहुद हनुमान मंदिर में उमड़ा जनसैलाब, श्रद्धालुओं की लगी लंबी कतारें

औरैया/दिबियापुर।
आज बुढ़वा मंगल के पावन अवसर पर जिले के सेहुद हनुमान मंदिर सहित आसपास के मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु बड़ी आस्था और श्रद्धा के साथ हनुमान जी का पूजन-अर्चन कर फल-फूल, नैवेद्य एवं सिंदूर का चोला अर्पित कर रहे हैं। मंदिर परिसर में भक्तों की कतारें लगभग एक किलोमीटर दूर तक दिखाई दीं।

सुबह मंदिर के महंत रामप्रिय दास जी ने विधि-विधान से आरती उतारकर श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। इसके बाद भक्तों के लिए पट खोल दिए गए, जिसके साथ ही मंदिर परिसर “जय श्रीराम” और “बजरंगबली की जय” के जयकारों से गूंज उठा।

प्रशासन सतर्क, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग भी पूरी तरह से मुस्तैद रहा। जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक ने खुद मंदिर क्षेत्र का जायजा लिया और सुरक्षा व्यवस्था का पल-पल हाल लिया। प्रमुख चौराहों, मंदिरों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस बल की तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

धार्मिक महत्व और मान्यताएं

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, बुढ़वा मंगल का विशेष महत्व है। कहा जाता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
पौराणिक कथा के अनुसार, महाभारत काल में जब भीम को अपने बल का अभिमान हो गया था, तब हनुमान जी ने वृद्ध वानर का रूप धारण कर उनके घमंड को चकनाचूर कर दिया था। तभी से यह दिन बुढ़वा मंगल के रूप में मनाया जाने लगा।

भक्तिभाव से सराबोर श्रद्धालु

सुबह से ही मंदिरों में पूजा-पाठ, हनुमान चालीसा और भजन-कीर्तन का सिलसिला शुरू हो गया। श्रद्धालु पूरे भाव और भक्ति के साथ हनुमान जी को फल, फूल, लड्डू, नैवेद्य चढ़ाकर आशीर्वाद ले रहे हैं। सिंदूर का चोला चढ़ाने वालों की भी लंबी कतारें देखी गईं।

शाम को विशाल भंडारा

दिनभर की पूजा-अर्चना और दर्शन के बाद शाम को 3:00 बजे से विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन की व्यवस्था वकील संतोष कुमार दीक्षित की देखरेख में की जा रही है। भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।

बुढ़वा मंगल का यह पर्व जिलेभर में हर्षोल्लास और धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। प्रशासन और श्रद्धालु मिलकर इस पर्व को भक्ति और आस्था के रंग में पूरी तरह से डूबो रहे हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …